[ad_1]
दो माह पूर्व सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा की जब्ती के मामले में मौके से फरार हुए आरोपी को कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चित्तौड़गढ़ सहित हरियाणा के कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक तस्करी के मामलो
.
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 11 मई को सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एएस आई उदय लाल . के नेतृत्व में एक कार से 89 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया था, जिसमें चालक मौके से फरार हो गया था। मामले में जांच सी आई राम सुमेर मीणा के जिम्मे की गई।
एएसआई सुरज कुमार मय जाप्ता हैड कॉस्टेबल हरविन्द्र सिह, कॉस्टेबल हेमन्त और विजय सिह की टीम का गठन किया गया। इनके द्वारा मामले में नामजद आरोपी अफीम डोडा चुरा तस्कर लसडावन थाना सदर निम्बाहेडा निवासी सुनील वैद पुत्र शिवलाल वैद पायक की तलाश की गई।
टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी सुनील वैद हाईकोर्ट जोधपुर मे अपने वकील से राय प्राप्त करने जोधपुर आयेगा। इस पर एएसआई सुरज कुमार व पुलिस जाप्ता द्वारा जोधपुर हाईकोर्ट के बाहर फ्लाई ओवर हाईवे रोड के नीचे से आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। इस मामले में अवैध अफीम डोडा चुरा के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील वैद के खिलाफ पुर्व मे भी फतेहाबाद रेवाडी, हिसार, सहीत हरियाणा के आधा दर्जन से अधिक जिलों मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में विचाराधीन है।
[ad_2]
Source link