[ad_1]
सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को दैनिक भास्कर ने गुरुवार को सम्मानित किया । गुरुवार को दैनिक भास्कर और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में जे एल एन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरिय
.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया
शिक्षा ही वह धन है जिससे कोई भी समाज और देश उपलब्धियों की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है, और स्टूडेंट्स ही आशा की वह किरण होते हैं जो देश की प्रगति और उन्नति का सबल आधार बनते हैं ।
‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में 650 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया
ऐसे ही प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षा की हर सीढ़ी को लगन और मेहनत से पार कर सफलता अर्जित की हैं और अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य की और कदम बढ़ा रहे हैं , इसी सोच के साथ उन्हें भास्कर द्वारा “प्रतिभा सम्मान समारोह-2024” देकर सम्मानित किया गया ।
‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में स्टूडेंट्स ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी
इस सम्मान के तहत इस वर्ष सीबीएसई और आरबीएसई की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 70% एवं अधिक अंक लाने वाले जयपुर शहर के होनहार स्टूडेंट्स को भास्कर ने खास तौर पर सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह के लिए स्टूडेंट्स ने क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था ।सम्मान समारोह के पहले दिन 650 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया ।
‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में स्टूडेंट्स ने नृत्य की प्रस्तुति दी
इस सम्मान समारोह में जयपुर के विभिन्न स्कूलों से स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज,एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई , विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सी ई ओ एंड डायरेक्टर ओमकार बागड़िया ,आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान के डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित मौजूद थे । इसके साथ ही समरोह में आकाश इंस्टीट्यूट से असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राकेश प्रधान एवं असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ भीमसेन नागवान भी उपस्थित रहे ।
‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 स्टूडेंट्स उमड़े
4 से 6 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी, जिनसे साक्षात रूबरू होकर स्टूडेंट्स करियर काउंसलिंग ले सकेंगे। 12वीं के बाद करियर की राह को चुनने में प्रायः स्टूडेंट उलझा हुआ अनुभव करते हैं ऐसे में उन्हें इस करियर आधारित कार्यक्रम में दिग्गजों के माध्यम से करियर के अनेक बेहतरीन ऑप्शन और भविष्य की उज्जवल दिशाएं प्राप्त होंगी। इसी प्रकार 10 वीं के बाद बच्चों में एक नई परिपक्वता का उदय होता है , वे जीवन की सफलता के बारे में अब गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। ये समय ऐसा होता है जब छात्रों की मन स्थिति में परिवर्तन होता है।
प्रतिभा सम्मान में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून तक रखी गयी थी । दैनिक भास्कर द्वारा चयनित बच्चों को ये सम्मान दिया जा रहा है ,जिन्होंने ने भी पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरा किया था और जिन्हें चयनित किया उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 सम्मानित किया जा रहा है । सम्मान समारोह प्रकिया 6 जुलाई तक जरी रहेगी और इसी प्रकार 5 और 6 जुलाई को भी 650 बच्चों को सम्मानित कर उनके हौसले को सलाम किया जायेगा ।
ये यूनिवर्सिटी, कोचिंग एवं कॉलेज कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्य प्रायोजक – विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
पावर्ड बाय – आकाश इंस्टीट्यूट
को-स्पॉन्सर – निम्स यूनिवर्सिटी
नॉलेज पार्टनर – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया
एसोशिएट स्पॉन्सर् – स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस
[ad_2]
Source link