[ad_1]
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को जयपुर में आय़ोजित होने जा रही हैं। पहली बार राष्ट्रीय कार्य समिति से पहले प्रदेश कार्य समिति का आयोजन होने जा रहा हैं। अमूमन बीजेपी में पहले राष्ट्रीय कार्य समिति का आयोजन होता हैं।
.
उसके बाद प्रदेश कार्य समिति का आयोजन होता है। फिर जिला और उसके बाद मंडल की कार्य समिति का आय़ोजन किया जाता हैं। लेकिन इस बार प्रदेश कार्य समिति बड़े स्तर पर आय़ोजित हो रही हैं। इस कार्य समिति में प्रदेश के साथ-साथ जिला और मंडल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक को केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे।
प्रदेश कार्य समिति की तैयारियों को लेकर आज जयपुर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई।
करीब 6 हज़ार पदाधिकारी और नेता होंगे शामिल
आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कार्य समिति ऐसे समय में हो रही है। जब केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार हैं। ऐसे में इसे भव्य और दिव्य बनाने पर जोर दिया जाए।
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीतापुरा के जयपुर एग्जिबिश्न एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगी। बैठक में करीब 6 हज़ार से ज्यादा बीजेपी पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। इसमें प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय नेता, बीजेपी विधायक, मंत्रियों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
बीजेपी ने प्रदेश कार्य समिति की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई हैं। आज की बैठक में समितियों को कार्य विभाजन किया गया है। प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अतिथियों के प्रोटोकॉल, रजिस्ट्रेशन से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है।
[ad_2]
Source link