[ad_1]
वाहनों के चालान काटते यातायात पुलिस।
हरियाणा में अब सरपंच और प्रधान लिखवा कर रौब से गाड़ी दौड़ाने वालों की खैर नहीं हैं। ऐसे सरपंच व प्रधानों की गाड़ियां पुलिस के निशाने पर हैं। भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 20 वाहनों के चालान किए है।
.
श्लोगन लिखे वाहनों के काटे चालान
भिवानी में गुरुवार को यातायात पुलिस ने स्पेशल वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों पर सरपंच, प्रधान,अपनी जाति, पद और अन्य सिंबल लगाने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने करीब 230 वाहनों को चैक किया। चेकिंग के दौरान सरपंच व प्रधान लिखे 20 वाहनों के चालान किए गए।
लोग अपने वाहनों पर तरह तरह के नाम और पद के साथ ही अनेक श्लोगन लिखवाकर वाहन दौड़ा रहे थे। इन गाड़ियों पर ये सब लिखे होने पर अक्सर ड्राइवर ठीक से देख नहीं पाते और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। पुलिस ने सड़क हादसे रोकने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है।
वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी सुरेश।
लगातार चलाया जाएगा अभियान
यातायात प्रभारी सुरेश ने बताया कि अपने वाहनों पर अपनी जाति, अपने पद या अन्य जैसे की सरपंच, मेंबर, प्रधान आदि लिखवाना मोटर वाहन अधिनियम के तहत गैर कानूनी है। इस लिए इस प्रकार के वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। यह अभियान यातायात पुलिस भिवानी के द्वारा अभी लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों के संबंध में जागरूक भी किया गया।
[ad_2]
Source link