[ad_1]
ब्यावर जिले के मसूदा क्षेत्र में लेपर्ड का लगातार मूवमेंट जारी है। ग्राम पंचायत झाक के गांव मात का बाडिया के पास खदान में तीन लेपर्ड देखे गए। ग्रामीणों ने दूर से इनका वीडियो भी बनाया। लगातार मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में है और वन विभाग से यहां पर पिंजर
.
ग्राम नाड़ी के उपसरपंच मुल्तान काठात ने बताया कि गांव मात का बाडिया के पास एक खदान है और यहां पर तीन लेपर्ड देखे गए। यहां पानी के लिए लेपर्ड की आवालाही है। पास ही गांव बसे है और ऐसे में ग्रामीण दहशत में है। यहां पहले भी दो लेपर्ड पकडे़ जा चुके है। ग्रामीणों ने तीन लेपर्ड और देखे और इनका वीडियो बनाया। इन लेपर्ड के कारण ग्रामीण यहां से गुजरने में डरने लगे है। ग्रामीणों का कहना रहा कि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। यहां पर पिंजरा लगाया जाना चाहिए।
पहले पकडे़ जा चुके लेपर्ड।
दो लेपर्ड पहले पिंजरे में कैद
ब्यावर जिले के मसूदा विधानसभा की ग्राम पंचायत नाडी के ग्राम गोवलिया में एक सप्ताह पहले एक लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गया। करीब पन्द्रह दिन पहले भी ग्राम गोलिया के समीप स्थित एक माइंस पर दो वर्षीय मादा लेपर्ड कैद हुई थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कैद दोनों लेपर्ड को बाद में टॉडगढ़-रावली वन जीव अभ्यारण में सुरक्षित छोड़ दिया गया था।
(इनपुट-चेतन सैनी, मसूदा)
पढें ये खबर भी…
पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश:राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम शुरू
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत सोमवार से हुई। पहले दिन सफाई, रंगरोगन एवं पौधरोपण किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे। शाम 5 बजे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link