[ad_1]
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को जिस तरह की जीत की उम्मीद थी नतीजे वैसे नहीं आए. वहीं, बीजेपी को सबसे बड़ा झटका अयोध्या से लगा, जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इससे टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी काफी नाराज नजर आए. उन्होंने इस मामले में पोस्ट करते हुए अयोध्या के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है.
बता दें, बीजेपी के नेतृत्व में ही इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था. हालांकि, जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से भाजपा के लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से हार गए.
वहीं, इससे नाराज सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अयोध्या चुनाव के नतीजों पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने अयोध्या के लोगों पर ‘अपने राजा को धोखा देने’ का आरोप लगाया और उन्हें ‘स्वार्थी’ बताया. सुनील ने कहा, ‘हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्या के लोग हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी. इतिहास गवाह है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा के साथ विश्वासघात किया है. शर्म आनी चाहिए उन पर.’
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लहरी ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि-कोटि प्रणाम है आपको.’
वहीं, सुनील लहरी के साथ टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ‘श्रीराम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के खिलाफ 10,585 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
Tags: Entertainment, Sunil Lahri, TV Actor
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:11 IST
[ad_2]
Source link