[ad_1]
कार्यक्रम के दौरान मंच पर असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल के साथ अन्य लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दस साल में मोदी कुछ किए होते तो बता देते कि हमने ये काम किया। भारत की गरीब जनता, पिछड़े, दलित, मुसलमान और ईसाई जान चुके हैं कि 400 पार का मतलब संविधान को खत्म कर देना है। आरक्षण को निकाल देना है। जो संविधान से मोहब्बत करते हैं, उनके पास ये पैगाम जा चुका है।
ये बातें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इमामाबाड़ा स्थित एक लान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। ओवैसी ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों ने वोट दिया है अथवा अंतिम चरण के चुनाव में मतदान करेंगे, वो भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करेंगे। मतदान करने वाले तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि पीडीएम इसलिए बना कि पिछड़ा, दलित और मुसलमान के साथ सामाजिक न्याय हो और उनका हक उनको मिले। उन्होंने कहा कि सपा के लोग मुसलमानों का हिमायती होने का नाटक करते हैं। मुसलमान को मंच पर नहीं बैठाना चाहते। कहते हैं कि ओवैसी वोट काटने आया है।
मुसलमानों को टिकट कम देते हैं। सपा ने 62 में से सिर्फ चार मुसलमानों को टिकट दिया। सपा को लगता है कि मुसलमान को टिकट दो अथवा मत दो, वे हमारे साथ रहेंगे। तो अब मुसलमानों के पास पीडीएम का विकल्प है। भाजपा सिर्फ एक मुसलमान को टिकट देती है। कारण, मुसलमानों ने वोट डालने का काम किया, वोट लेने का काम नहीं किया। जिस दिन वोट लेने का काम करेंगे, अखिलेश और राहुल गांधी आपके पास आएंगे। मिर्जापुर में कालीन बनता है, परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर कालीन की बात नहीं करते, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल की बात करते हैं।
मिर्जापुर की जनता में आक्रोश, चाहती है सत्ता में बदलाव : पल्लवी पटेल
देश की वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के रण में जो माहौल है, उसमें आम आदमी के वोट का महत्व रहेगा। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र की जनता आक्रोशित है। यहां की जनता चाहती है कि यहां बहुत बड़ा बदलाव हो। जब यहां सत्ता में बदलाव होगा तो दिल्ली का बदलाव पीडीएम अपने आप कर देगा।
ये बातें विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने इमामाबाड़ा स्थित एक लॉन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य को सलाह है कि मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा से पहले वे जिस समाज का नेतृत्व करते हैं, पहले उस समाज के आरक्षण में क्या-क्या हो रहा है, उसकी समीक्षा कर लें।
69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हीं के समाज के लोग उनके घर से लाठियां खाकर आए हैं। उन्होंने दावा किया कि पीडीएम 28 सीटों पर मजबूती से चुनाव मैदान में है।
उन्होंने कहा कि पीडीएम दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को उनका हक दिलाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद बिंद ने कहा कि पिछड़ा समाज अपना हक लेकर रहेगा। इस दौरान अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल, खालिद तिवारी, मुजफ्फर अली आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link