[ad_1]
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय, कैथल।
हरियाणा के कैथल में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने सभी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की छुट्टियां 31 मई तक बढ़ा दी हैं।
.
डीसी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में नर्सरी से लेकर 5वी तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं।
जिले में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी
बता दें कि इससे पहले भी जिला प्रशासन ने 20 मई को इसी तरह का आदेश जारी कर 25 मई तक छुट्टियां करने का फैसला लिया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने अब आगे भी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल में 5वीं तक कक्षाओं की छुट्टी घोषित कर दी हैं। कैथल जिले में इन दिनों तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहा है।
इसके कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चों की सेहत को देखते हुए उपायुक्त के आदेशानुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने को कहा है। कैथल में इस समय 45 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है। आगामी दिनों में भी इसी तरह गर्मी का प्रकोप रहने वाला है। इस दौरान हीट वेव का असर रहेगा।
[ad_2]
Source link