[ad_1]
सना और नूर मोहम्मद। दोनों पर पहले भी लूटपाट की धाराओं में केस दर्ज हो चुका है।
इंदौर के खजराना में नशे के लिये लोगों को लूटने वाली सना की गैंग सक्रिय है। पुलिस इस गैंग को तलाश रही है। बीते दो दिनों में इस गैंग ने पांच से ज्यादा वारदातें की हैं। इसमें पुलिस ने रंगदारी और लूट के दो मामलों में एफआईआर दर्ज की है। दो मामलों में पुलि
.
खजराना इलाके में नूर मोहम्मद, सना रानी और भय्यू नाम के बदमाश एक के बाद एक वारदातें कर रहे हैं। सना यहां लोगों को इशारा कर अकेले में बुलाती है। इसके बाद साथी नूर मोहम्मद और भय्यू आकर मारपीट करते हैं। फिर रेप और छेड़छाड़ के केस में उलझाने की धमकी देकर रुपए और मोबाइल छिनकर भाग जाते हैं।
पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी आरोपियों पर दो एफआईआर दर्ज हुई है। ई रिक्शा ड्रायवर किरण मैनानी निवासी इदरीस नगर ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात वह मूसाखेड़ी जाने के लिये पैदल निकला था।
खजराना के रोबोट चौराहे पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी सना और नूर मोहम्मद और भय्यू वहां आए। आरोपियों ने मारपीट की और मोबाइल और रुपए छिनकर भाग गए। हालांकि पुलिस ने मामले में रंगदारी और मोबाइल गिर जाने को लेकर केस दर्ज किया है।
वहीं आरोपियों ने शनिवार रात को पेशे से मैकेनिक अकील हसन निवासी हीना पैलेस कॉलोनी के साथ वारदात की है। अकील ने बताया कि वह पैदल घर की तरफ जा रहे थे। जाकिर होटल के यहां सना और उसके साथी आए और जेब में हाथ डालकर मोबाइल और रुपए निकालकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने इलाके में दो और वारदात की हैं। लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष से आवेदन लेकर अपने पास रख लिये हैं। बताया जाता है कि आरोपियों को पकड़ने क बाद जब माल की जब्ती होगी तो उन पर मामलों में एफआईआर की जाएगी।
[ad_2]
Source link