[ad_1]
नई दिल्ली: पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ले ग्रांड प्रिक्स’ अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है, जिसके चलते फिल्ममेकर की देशभर में तारीफ रहो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बॉलीवुड सितारों ने उन्हें खास उपलब्धि के लिए बधाई दी, मगर जब ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (FTII) ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, तो अली फजल समेत तमाम नेटिजेंस संस्थान की आलोचना करने लगे.
दरअसल, FTII ने पायल कपाड़िया सहित कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया था, क्योंकि उन्होंने संस्थान के चेयरमैन के पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध किया था और पद के लिए उनकी योग्यता पर सवाल उठाए थे. तब पायल सहित कई छात्र करीब 4 महीने क्लास में अनुपस्थित रहे थे, जिसकी वजह से संस्थान ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी. उन्होंने पायल के अनुदान में कटौती भी की थी.
(फोटो साभार: X@alifazal9)
FTII की जमकर हो रही आलोचना
एफटीआईआई ने ट्वीट में पायल कपाड़िया को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ‘एफटीआईआई के लिए गर्व के पल हैं, क्योंकि उनके पूर्व छात्रों ने कान्स में इतिहास रचा है.’ फिल्म स्टार्स के साथ कई नेटिजेंस एफटीआईआई के बधाई संदेश की आलोचना कर रहे हैं. अली फजल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उफ्फ, ऐसा मत करिए.’ एक यूजर ने लिखा, ‘विडंबना है.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘कुछ तो शर्म करो.’ चौथे यूजर ने तंज कसा, ‘क्या उनके अनुदान में कटौती करने पर गर्व हो रहा है? शर्म करें.’
पायल कपाड़िया के खिलाफ चल रहा केस
न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, पायल कपाड़िया के खिलाफ FTII ने जो केस दायर किया था, वह अभी भी चल रहा है. उन्हें सुनवाई के लिए अगले महीने कोर्ट जाना है. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी में जब ऐलान किया गया कि फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एस लाइट’ ने ‘ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड’ जीता है, तब पायल फिल्म की कास्ट छाया कदम, दिव्या प्रभा और कनी कुसरुती के साथ थीं. बता दें कि पायल कपाड़िया ‘ऑल वी इमेजिन एस लाइट’ की डायरेक्टर और लेखिका हैं.
Tags: Ali Fazal, Festival De Cannes
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 18:17 IST
[ad_2]
Source link