[ad_1]
अगर आपके भी लड़के महंगे शौक के लिए जिद करे तो उन पर नजर जरूर बनाए रखे, और ये भी देखे कि वो अपने शौक पूरा करने के लिए क्या कर रहे है। क्योंकि आज की युवा जनरेशन की डिमांड बहुत है, ऐसे में ये लड़के या तो अपने माता-पिता से उसे पूरा करने की आस रखते है, नह
.
शारदा नगर माढ़ोताल में रहने वाली मधु पटेल ने 25 मई को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसने 8 मई को घर की अलमारी में जेवरात और नकद करीब डेढ़ लाख रुपए रखे थे। 19 मई को रिश्तेदारी में उसे जाना था। जैसे ही जेवर निकालने के लिए अलमारी खोली तो कान के झुमके, झाला, मंगलसूत्र और गेहूं की बिक्री से मिले डेढ़ लाख रुपए गायब थे। मधु पटेल ने बताया कि दूसरी अलमारी में बेटी के गहने चेक किए तो उसमें से भी सोने का हार,मंगलसूत्र नहीं था। मधु ने बताया कि घर में रात को सभी लोग थे, ऐसे में चोरी होना मुमकिन नहीं था। तब उसे याद आया कि रिश्ते में लगने वाला भांजा जो कि घमापुर में रहता है वो आया था, संभवत उसी ने ही चोरी की होगी। मधु के पास कोई सबूत नहीं था कि ऐसे में लड़के के माता-पिता से बोलना ठीक नहीं। मधु ने अपने स्तर से जेवरात तलाशने की कोशिश की पर जब सफल नहीं हुई तो माढ़ोताल थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई।
मधु पटेल की शिकायत पर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार अपनी टीम के साथ चोर को पकड़ने में जुट गए। आसपास लगे करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो नाबालिग लड़का और उसका साथी कृष घूमता हुआ नजर आया। मधु ने पुलिस को बताया कि ये रिश्ते में उसका भांजा लगता है, जो कि कुछ दिन पहले घर आया था, थोड़ी देर बैठने के बाद चला गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर घमापुर लालमाटी में रहने वाले नाबालिग किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया। नाबालिग ने बताया कि उसने अपने दोस्त कृष के साथ मिलकर चोरी की थी। नाबालिग ने बताया कि एक दिन वह मधु पटेल के घर गया था, थोड़ी देर बैठने के बाद वहां से आ गया। उसे पता था कि दोपहर को मधु बाजार जाने वाली है, उस समय घर खाली रहेगा। नाबालिग ने मधु के घर से निकलते-निकलते चाबी भी उठा ली थी। नाबालिग ने यह भी देख लिया था कि मधु ने अलमारी की चाबी कहां पर रखी है। मधु जैसे ही घर पर ताला लगाकर बाहर निकली, उसके थोड़ी देर बाद ही नाबालिग लड़का अपने साथी कृष के साथ घर पहुंचा और ताला खोलकर अलमारी में रखे सोने के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद चुराकर घर पर ताला लगाया और फिर चला गया
नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी के डेढ़ लाख रुपए से सेकंड हैंड वैगन कार और आईफोन मोबाइल खरीदा। प्लान के मुताबिक चोरी के डेढ़ लाख रुपए नाबालिग लड़के ने ले लिए जबकि जेवर कृष के पास थे। चुराए गए सोने के जेवरात कृष ने अपने घर पर छिपाकर रखे थे। पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़के ने चोरी को दो दिन बाद ही माढ़ोताल के पास स्थित कार बाजार से एक लाख 10 हजार रुपए में वैगन आर कार खरीद ली और तीस हजार का आईफोन ले लिया। नाबालिग ने कार ट्रांसफर के लिए आरटीओ में आवेदन दिया था, और कार को अपने दोस्त के घर पर रख दिया। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे कार चलाने का बहुत शौक था, दूसरे लड़कों के पास आईफोन देखते तो उसकी भी इच्छा होती थी कि उसके पास भी महंगा मोबाइल हो, पर माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि उसके महंगे शौक को पूरा कर पाए। इस वजह से उसने अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की थी। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता ने जब उसके हाथ में आईफोन मोबाइल देखा तो उससे ये पूछने की जहमत नहीं उठाई की इतना महंगा मोबाइल कहां से उस के पास आया।
नाबालिग बालक और कृष की निशानदेही पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने मधु पटेल के घर से चुराए गए सोने का एक हार वजनी लगभग 12 ग्राम, एक मंगलसूत्र वजनी लगभग 6.900 ग्राम, एक मगंलसूत्र का पैंडल एवं 8 गुरिया वजनी लगभग 2.770 ग्राम, एक जोड़ी सोने की झुमकी वजनी लगभग 4.300 ग्राम, एक जोड़ी सोने का झाला वजनी लगभग 04 ग्राम तथा नगदी रूपयों से खरीदी वैगनार कार एवं आईफोन मोबाईल कुल कीमती 4 लाख रूपए का माल जप्त कर दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से कृष को जेल भेज दिया गया जबकि नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह। सीएसपी भगत सिहं ने इस घटना को लेकर सभी माता-पिता से अपील की है कि बच्चों के महंगे शौक पर हमेशा ध्यान दे, साथ ही यह भी देखे कि जब आपका बच्चा किसी महंगे चीज की मांग करे उसे प्यार से समझाए, क्योंकि अगर आपने जरा भी बच्चों के मामले में चूक की तो उसे अपराध के रास्तें में जाना में समय नहीं लगेगा।
[ad_2]
Source link