[ad_1]
हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर देहात में रनियां थाना क्षेत्र के आर्यनगर और फत्तेपुर रोशनाई राजस्व गांव के लोगों के बीच गुरुवार शाम हुई मारपीट, फायरिंग, पथराव की घटना के मामले में दोनों राजस्व गांव के लोग दहशत में नजर आए। गांव के लोगों ने बताया कि दिन से शुरू हुआ विवाद देर शाम बढ़ गया। पुलिस पूरी घटना से अनजान रही। घटना को हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। फायरिंग व पथराव के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
गांव के लोगों की मानें तो फत्तेपुर रोशनाई निवासी सत्यम सिंह कार से बुधवार शाम कानपुर जा रहा था। राजेंद्रा चौराहा पर गाड़ी खड़ी करके वह पानी लेने के लिए उतरा। उसी दौरान पूर्व में दोनों गांव के युवकों के बीच हुई कहासुनी के मामले को लेकर आर्यनगर के लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में सत्यम की मां नीलम सिंह ने दीपू, हरिशंकर, लालू टंडिया, हरीकिशन, लालू, सुनील, गंगा सिंह, लल्लन, कल्लू व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मारपीट के मामले में सत्यम सिंह की मां नीलम की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस कार्रवाई करती तो शायद मामूली विवाद इतना बढ़ा रूप न लेता।
यही वजह रही कि गुरुवार सुबह सत्यम व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। शाम पांच बजे के करीब आर्यनगर प्रथम की महिलाएं व कुछ लोग सड़क से निकल रहे फत्तेपुर रोशनाई के लोगों को गाली गलौज करने लगी। इसी बीच पहुंचे सत्यम सिंह से फिर मारपीट कर दी। मारपीट की जानकारी पर फत्तेपुर रोशनाई से काफी संख्या में लोग जा पहुंचे और टकराव की स्थिति के बाद पथराव, लाठी डंडे व फायरिंग शुरू हो गई।
[ad_2]
Source link