[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. PM मोदी आज हरियाणा में, पंजाब में भी रैली करेंगे
हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आज PM नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। वह यहां रैली कर भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह के वोट मांगेंगे। इसके बाद उनकी पंजाब के पटियाला में भी रैली है। वहां PM भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के लिए वोट की अपील करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…
2. स्वाति मालीवाल केस- केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होगी; बिभव की रिमांड का आखिरी दिन
स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। उधर आरोपी पीए बिभव कुमार की रिमांड आज खत्म हो रही है। उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। बिभव को सीएम हाउस से 18 मई अरेस्ट किया गया था।
पढ़ें पूरी खबर…
3. हरियाणा में आज प्रियंका गांधी का रोड शो
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज हरियाणा में हैं। वह सिरसा में रोड शो करेंगी और फतेहाबाद जनसभा के जरिए दमखम दिखाएंगी। इसके बाद पानीपत में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगी।
पढ़ें पूरी खबर…
4. चुनाव आयोग बूथ वार वोटिंग डेटा देने के खिलाफ: सुप्रीम कोर्ट में कहा- इससे वोटर्स में भ्रम फैलेगा
चुनाव आयोग ने वोटिंग के 48 घंटे के भीतर बूथ वार वोटिंग डेटा सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में आयोग ने कहा, डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा, क्योंकि इसमें बैलेट पेपर की गिनती भी शामिल होगी। NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इसमें वोटिंग के 48 घंटे के भीतर फाइनल डेटा आयोग के वेबसाइट पर जारी करने की मांग की गई है।
पढ़ें पूरी खबर…
5. हरियाणा में पार्टी विशेष का चुनाव प्रचार कर रहे 5 कर्मियों पर कार्रवाई
हरियाणा के रोहतक में जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के 5 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ये पार्टी विशेष के लिए चुनाव प्रचार में संलिप्त मिले हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
6. पुणे एक्सीडेंट केस: आरोपी के दादा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, फडणवीस बोले- जांच होगी
पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 2021 में सुरेंद्र ने अपने भाई आरके अग्रवाल के साथ प्रॉपर्टी विवाद निपटाने के लिए छोटा राजन से मदद मांगी थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसकी भी जांच होगी। 19 मई को नाबालिग ने पोर्श कार से दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें पूरी खबर…
7. पंजाब में सड़क हादसा, महिला सहित 2 की मौत
पंजाब के जालंधर में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शाहकोट के गांव परजियां कलां मोड़ पर हुआ था। यहां एक टैंपो और पंजाब रोडवेज की बस की टक्कर हुई है। करीब 7 लोग गंभीर भी हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
8. RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बनी: कोहली के 8 हजार IPL रन पूरे
IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच हारकर RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गई। RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी है। टीम ने कुल 16 प्लेऑफ मुकाबले खेले, जिसमें उसे 10 मैचों में हार मिली है। इसमें 3 फाइनल भी शामिल हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा प्लेऑफ CSK ने हारे थे। CSK ने अब तक 26 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे 9 में हार और 17 में जीत मिली है।
पढ़ें पूरी खबर…
9. सोनीपत में ट्रिपल मर्डर, पूरे परिवार को तेजधार हथियार से काटा
हरियाणा के सोनीपत में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और मासूम भतीजे की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी है। एक साथ 3 मौतों से गांव बिंदरौली में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद आरोपी भाई फरार है।
पढ़ें पूरी खबर…
10. PM समेत 28 के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट का मामला
मोदी समेत 28 के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में लगाई गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। मामला कोरोना के दौरान लगाई गई वैक्सीन से हो रहे साइड इफेक्ट से जुड़ा है। 15 दिन पहले ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने इसी फॉर्मूले से कोवीशील्ड बनाई है। भारत में 175 करोड़ कोवीशील्ड की डोज लोगों को दी गईं।
पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link