[ad_1]
शाजापुर में सकल पंच क्षत्रिय राठौर समाज ने इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन लालघाटी स्थित दुर्गा गार्डन पर किया। सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
.
सामूहिक विवाह सम्मेलन के मीडिया प्रभारी राजा राठौर ने बताया कि इस साल 25 जोड़े की शादी कराई गई है। वहीं राठौर समाज के अध्यक्ष अनोखी लाल राठौर और विवाह समिति के अध्यक्ष अशोक राठौर एमपीबी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन समाजजन के आपसी सहयोग से संपादित हो रहा है, इसका उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और खर्चीला आयोजन से समाज को बचाना है। इसलिए सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और यह लगातार आगे भी जारी रहेगा।
मेरिट में आए छात्र-छात्राओं का भी हुआ सम्मान
इस वर्ष जो छात्र-छात्राएं 80 प्रतिशत अंक से से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं का विवाह सम्मेलन के दौरान सम्मान भी समाजजनों के द्वारा किया गया।
[ad_2]
Source link