[ad_1]
लूणकरनसर के बींझरवाली गांव में एक घर के पिछवाङे में रखे पशु चारा में आग लगने से दो पशुओं की रविवार दोपहर दर्दनाक मौत हो गई। पशु खूंटे से बंधे हुए थे, ऐसे में आग लगने के पर जान बचाने के लिए भाग भी नहीं सके।
.
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बींझरवाली में घनश्याम पुत्र किसनाराम ब्राह्मण के घर के पीछे बने बाड़े में आग लगी। इस बाड़े में करीब 200 क्विंटल पशु चारा पड़ा था। जिसमें रविवार दोपहर आग लग गई। शुरूआत में धुंआ तो उठा लेकिन किसी को पता नहीं चला। तीन-सवा तीन बजे अचानक आग ने जो पकड़ा तो आसपास के लोगों को पता चला। आग के विकराल रूप ने पास ही बने पशु छपरे को चपेट में ले लिया। यहां दो पशु बंधे हुए थे। ये दोनों आग की चपेट में आ गए। भकती आग की लपटें देखकर ग्रामीण आग बुझाने में जुटे लेकिन सफलता नहीं मिली। लगभग 30 टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
देर होने पर समूचे गांव में फेल सकती थी आग
गांव के दीनदयाल ने बताया कि घनश्याम के घर के पीछे बाङे में रखे तुङी,पराली सहित 200 क्विंटल पशु चारा में रविवार की दोपहर पश्चात अचानक ही लगी। आग पर समय रहते ग्रामीण काबू नहीं पाते तो समूचे गांव को आग चपेट में ले लेती और बड़ा नुकसान हो सकता था।
विकास अधिकारी ने सावधानी के दिएं थे निर्देश
ढाणी पाण्डूसर में गत माह पशु चारे में लगी आग की घटना के बाद विकास अधिकारी किशोर चौधरी ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिएं थे कि आबादी क्षेत्र या आबादी के पास भारी मात्रा में पशु चारा एकत्रित करने वालों को नोटिस देकर समय रहते चारा को आबादी से दूर करने के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी श्योप्रकाश ने गांव के लोगों को बङी मात्रा में पशु चारा आबादी क्षेत्र में एकत्रित नहीं करने के निर्देश दिए थे।
[ad_2]
Source link