[ad_1]
हिसार और सिरसा में गर्मी को देखते हुए बालवाटिका से 8वीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। हिसार के डीसी प्रदीप दहिया और सिरसा डीसी आरके सिंह ने स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा कर दी है। यह आदेश सोमवार 20 मई से लागू होंगे जो 24 मई तक प्रभावी रहेंगे। इसके आगे
.
अभिभावकों को सावधानी बरतने की सलाह
हिसार के डीसी प्रदीप दहिया ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर अभिभावक को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। डीसी ने कहा कि बाहर जाते समय अगर बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी, ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ की बोतल अवश्य साथ रखें। घर से बाहर निकलते समय सर पर कपड़ा व पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें
गर्मी में अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें व नंगे पांव बाहर न निकलें। काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम अवश्य लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड के सेवन से परहेज करें। ताजे फल, सलाद और घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को अवश्य दिखाएं
24 मई तक मौसम गर्म रहेगा : एचएयू
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 24 मई तक खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के समय गर्म हवाएं अर्थात लू चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान बढ़ने से बीच बीच में हल्के बादल तथा शाम व रात्रि के समय धूल भरी हवाएं चलने की संभावना बन रही है।
[ad_2]
Source link