[ad_1]
कोर्ट भवन का लोकार्पण करती जयपुर की न्यायाधिपति शुभा मेहता।
टोंक- सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे किनारे गैस एजेंसी पुलिया के पास तीन करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट भवन का लोकार्पण रविवार को हुआ। इसका लोकार्पण रा
.
न्यायाधीश शुभा मेहता ने जिले भर से आए न्यायाधीशों से कहा कि उनियारा में नया न्यायालय बन गया है। इस न्यायालय में पेड़-पौधे लगाने की व्यवस्था करें एवं न्यायालय को सुंदर रखें। अभिभाषक संघ की ओर से एडीजे कोर्ट खोलने के लिए दिए गए ज्ञापन पर कहा कि इस मांग को अभिशंसा करके आगे भिजवा दिया जाएगा।
कोर्ट भवन का लोकार्पण करते अतिथि।
जिला और सत्र न्यायाधीश अयूब खान ने कहा कि न्यायालय भवन को अधिवक्ता सही रूप से संचालित करें। न्यायालय परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं, क्योंकि अधिवक्ता कभी सरकारी कर्मचारियों की तरह सेवानिवृत्ति नहीं होता है। उनकी वकालत हमेशा चलती रहती है। यदि यहां पर छायादार पेड़ लग जाएंगे तो सभी लोगों को छाया, हवा की सुविधा मिलेगी।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट महेश कासलीवाल ने कहा कि नवीन न्यायालय भवन में अभिभाषक संघ उनियारा के उपयोग के लिए निर्धारित दोनों कमरों के स्थान पर प्रथम मंजिल पर स्थित पुस्तकालय हॉल आवंटित किया जाए।
एडवोकेट एम. लईक खान ने कहा कि नया न्यायालय हाईवे पर 3 किमी दूर बना है। अधिवक्ताओं को एसडीएम कार्यालय में पैरवी करने के लिए 3 किमी आना जाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में न्यायालय में एक अलग से कैमरा देकर 2 घंटे के लिए एसडीएम उनियारा को बैठने दिया जाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला एवं क्षेत्र न्यायाधीश टोंक अयूब खान, पूर्व डीजे राजेंद्र चौधरी, पूर्व डीजे विष्णु शर्मा, उनियारा एसीजेएम सुरभि सिंह, एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कासलीवाल, उनियारा, निवाई, मालपुरा, दूनी, टोंक सहित सभी तहसीलों से आए न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, एएसपी सरिता, डीएसपी सलेह मोहम्मद, एडवोकेट प्रेमचंद जैन, बद्रीलाल यादव, कन्हैया ठाडा, महेंद्र प्रताप सिंह, रामकिशन सैनी, इकबाल अहमद, सच्चिदानंद शर्मा, भाग्यश्री, वकील अहमद, समाज सेवी नरेश गुर्जर, गिरदावर पवनेश जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, काशीराम चौधरी, हरकचन्द गोलेछा आदि मौजूद थे।
इनपुट: निर्मल गुप्ता, उनियारा
[ad_2]
Source link