[ad_1]
जरूरतमंद परिवारों को कपड़े और जूस, बिस्किट वितरित किए।
शहर में युवाओं की सकारात्मक सोच, सेवा भाव और संजीदगी की नायाब बानगी सामने आई है। उत्कृष लेडी व अफर्डवेल की ओर से प्रतापनगर और महात्मा गांधी हॉस्पिटल के आस-पास कच्ची बस्तियों में रविवार को जरूरतमंद परिवारों को कपड़े और जूस, बिस्किट वितरित किए।
.
उत्कृष लेडी व उत्कृष किसाने ऐप के संस्थापक नकुल परिहार ने बताया कि उत्कृष लेडी की ओर से जरूरतमंद 500 से ज्यादा लोगों को गर्मी के कपड़े और खाने-पीने की चीजें वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि नर सेवा के लिए जरूरतमंदों की खाने पीने की चीज देखकर और कपड़े देकर उनकी मदद करनी चाहिए। इसलिए हम समय-समय पर एरिया चिन्हित कर जरूरतमंद लोगों को खाने-पीन की चीजे और जरूरत का सामान देकर मदद करते है। इस मौके पर विक्रम, शुभम, जयंक, रिशी, लक्ष्य, आर्यन, लतिक्षा, राघिनी और अफर्डवेल टीम साथ रही।
[ad_2]
Source link