मां के दरबार मे नौ दिन होनेवाले सुंदर कांड से श्रद्धालु होते हैं आनन्दित।
प्रतिदिन शाम को होनेवाले संगीतमय सुंदर कांड बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र।
चैत्र नवररात्रि में हर माता के मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने जाते हैं । चोपन के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित मां शयमा काली की मंदिर में मुरादे होती हैं पूरी। सच्चे मन से मां से मांगी गई हर श्रद्धालुओं के मन्नते पूर्ण हुई हैं। माँ श्यामा काली का मंदिर अलौकिक के साथ अद्भुत है। मां श्यामा काली के मंदिर के बगल में पार्क , पार्क में बच्चों का झूला तथा मनोरंजन के अन्य सामग्री भी आकर्षक का केंद्र हैं। चैत्र नवररात्रि में नवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन होता हैं। चिलचिलाती धूप में पहाड़ी पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती हैं। इस वर्ष चैत्र नवररात्रि में मंदिर समिति के पदाधिकारियों तथा राजेश गोस्वामी के संयोजन में एव संजय चेतन ,उत्तम कुमार के नेतृत्व में नौ दिन होने वाले संगीतमय सूंदर कांड पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया है। माँ के दरबार मे एकबार जरूर हाजिरी लगाए पूरी होगी मुरादे। मन्दिर समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा ने बताया कि मां के दरबार मे आत्मिक शांति मिलती हैं वही संजय जैन, शुशील पाण्डेय, संदीप अग्रवाल ,विवेक तिवारी, आशीष सिंह ने बताया कि मां से सच्चे मन से मांगी हुई मुरादे अवश्य पूर्ण होती हैं।