रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के शिवालिक अतिथि गृह में शनिवार को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परियोजना प्रमुख ( रिहंद ) की प्रेस वार्ता हर्ष पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई । सर्वप्रथम सोनभद्र व सिंगरौली जिले के मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने पुष्प कुछ देकर किया व सबसे परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात एनटीपीसी प्रबंधन ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पूरे देश के बिजली उत्पादन का 27% उत्पादन अकेले एनटीपीसी करती है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में एनटीपीसी रिहंद ने मियावाकि विधि के तहत 18500 पौधा रोपण किया है राख उपयोगिता के मामले में एनटीपीसी ने कुल राख का 76% तक यूटिलाइजेशन कर लिया है । सीएसआर की उपलब्धियों को बताते हुए सीएसआर प्रबंधक नरगिस ने एनटीपीसी द्वारा आसपास के गांव में किए गए विकास के बारे में चर्चा किया व बताया कि एनटीपीसी रिहंद विद्युत उत्पादन के अलावा सीएसआर के तहत आसपास के ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने बताया कि एनटीपीसी रिहंद आसपास के ग्रामीणों को शिक्षा, खेल, संस्कृति, स्वास्थ्य आदि में पूर्ण रूप से सहयोग करती है। उन्होंने आगे बताया कि 2018 से हम बालिका सशक्तिकरण अभियान चला रहे हैं जिसमें आसपास के विद्यालयों से प्रतिवर्ष 120 बच्चियों का चयन किया जाता है वह उन्हें यही रखकर उनका सर्वान्मुख विकास किया जाता है, इसके अलावा गांव में होम्योपैथिक क्लिनिक चलाई जा रही है व गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु मोबाइल मेडिकल वैन भी चलाई जा रही है जो आसपास के लगभग 25 गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है । वार्ता के दौरान पत्रकारों ने परियोजना प्रमुख से विभिन्न मुद्दों ( बायोफ्यूल, फ्लाइंग ऐश, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि ) पर सवाल किया जिसका जवाब उन्होंने बड़ी सहजता से दिया ।
अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि हवा,पानी व पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए बिजली उत्पादन को बढ़ाकर देश के विकास को गति प्रदान करें यही हमारी कोशिश है । उन्होंने आगे बताया कि लगभग 5.89 करोड रुपए सालाना सीएसआर के तहत हम सोनभद्र जिला व मध्य प्रदेश के विस्थापित गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि के ऊपर खर्च करते हैं । भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य में म्योरपुर स्थित खंता को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है साथ ही सेवाकुंज आश्रम चपकी में आदिवासी बच्चों के खेल कूद हेतु विभिन्न विकास कार्य करना है ।
अंत मे उन्होंने कहा कि हमें यहां के विस्थापितों को साथ लेकर चलना है ” हम हैं तो वो हैं, वो हैं तो हम हैं” की भावना के साथ काम करते हुए देश के विकास को गति देनी है इसी के साथ उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए वार्ता के समापन की घोषणा किया ।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक (नैगम संचार ) ग्रीष्मा कुमारी ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रॉबर्ट्सगंज, रेणुकूट, बीजपुर, अनपरा, व सिंगरौली के मीडिया प्रतिनिधिगण के अलावा एनटीपीसी रिहंद के वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।।