डाला सोनभद्र – शनिवार को नवसृजित ओबरा तहसील भवन के स्थाई निर्माण स्टेट हाईवे के समीप लक्ष्मण नगर डाला में कराये जाने को लेकर डाला बाजार स्थित रामलीला मैदान में बाबा भैरो प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने कहा कि ओबरा तहसील अन्तर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत व नगर पंचायतो के रहवासियो के सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व जिलाधिकारी रहे एस० राजलिंगम द्वारा सन 20-21 में स्थाई रूप से ओबरा तहसील भवन का निर्माण जन हित को देखते हुए डाला स्थित लक्ष्मण नगर में कराये जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और डाला लक्ष्मण नगर की भूमि का चिन्हाकन कर अभिलेख खतौनी में स्थान का नाम भी दर्ज हो चुका था।इसके बाद भी आजतक न बनना और ओबरा में बनाए जाने की बात करना सच्चाई से बिलकूल ही परे है,जो जनहित की पुरी अनदेखी है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता सुभाष पाल ने कहा कि ओबरा तहसील में ग्राम पंचायत व नगर पंचायत मिलाकर 115 ग्राम सामिल है।जिसमें 75 प्रतिशत से भी अधिक ग्राम पंचायत व नगर पंचायत का क्षेत्र डाला स्थित वाराणसी शक्तिनगर से जुड़ा है।इसके बाद भी पूर्व में चयनित लक्ष्मण नगर डाला में स्थाई तहसील भवन का निर्माण न कराकर जनहित की अनदेखी कर ओबरा में बनाया जाना बहुसंख्यक जनता के सुख सुविधाओ की अनदेखी है,जो कदापि उचित नहीं है।जिसका समस्त ग्राम पंचायत व नगर पंचायत वासी विरोध करते हैं।सपा नेता मंगल जायसवाल,बसपा नेता सुभाष राव राणा,सभासद बिशाल गुप्ता,बलवीर चन्द्रवंशी,नितेश कुमार,जंगी मास्टर ,सुगेनी प्रसाद आदि लोगो ओबरा में तहसील भवन का स्थाई निर्माण कराये जाने को लेकर जबर्दस्त विरोध किया।बैठक का संचालन भाजयुमो नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू ने किया।इस दौरान संकठा प्रसाद,शारदा अग्रहरी,अमृत पटेल,गोबिन्द भारद्वाज,अवनीश देव पांडेय,राजेश सिंह,संतोष कुशवाहा,अमीत शर्मा,संजय ठाकूर आदि लोग सामिल रहे।