रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडारी के टोला बुड़ा में ट्रैक्टर से अपना खेत जुताई करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामकृपाल जायसवाल पुत्र सुखदेव जायसवाल 56 वर्ष निवासी बुड़ा पिंडारी अपने खेत की जुताई कर रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और उसमें वह दब गए। हल्ला गुल्ला सुनकर आस पास लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान के माध्यम से बीजपुर पुलिस न को सूचना दी गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाते ही घर में पत्नी सहित तीनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।








