सोनभद्र 2 नवंबर।
सोनभद्र कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का शहर अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता जी को बनाये जाने पर जहाँ एक ओर कांग्रेस जनों मे प्रसन्नता व्यप्त है वही पार्टी के इस निर्णय से आम व्यापरीयों में खुशी की लहर है।
प्रदीप गुप्ता जी के शहर अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ बजरंगबली प्रभु हनुमान के मंदिर जा कर मत्था ठेका और आशीर्वाद लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रामराज गौड जी ने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया की प्रदीप गुप्ता के शहर अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी।
एन एस यू आई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेंद्र नारायण ने कहा की मौजूदा सरकार की नीतियां पूर्ण रूप से व्यापारी विरोधी हैँ। श्री प्रदीप गुप्ता जी व्यापारी हितो की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे और व्यापारियों को हो रही दुस्वारियों से उन्हें निजात दिलाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर बधाई देने वाले प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में सर्वश्री शैलेंद्र चतुर्वेदी शहर अध्यक्ष सेवादल, श्री दिनेश धर दुबे जी, श्री रजनीश चौबे एडवोकेट, श्री लॉरेंस एंथोनी जी, श्री दीपक कोहली, श्री सुनील मिश्रा, श्री पिंटू सिंह श्री रामवृक्ष जी व अन्य कई प्रमुख थे।











