: सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल, एसओजी और सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए।
इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई गई है। बरामद मोबाइल फोन को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया। फोन वापस पाकर नागरिकों ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया और कहा कि यह पहल आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए संबंधित पुलिस टीमों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की। सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अगर तकनीक का सही उपयोग हो, तो अपराधियों का कोई सुराग छिपा नहीं रह सकता। सोनभद्र पुलिस की यह पहल न केवल खोए हुए मोबाइल वापस दिलाने की दिशा में कारगर साबित हो रही है, बल्कि साइबर अपराध पर नियंत्रण की दिशा में भी यह एक अहम कदम है।
: वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि देस भर में CEIR पोर्टल लागू किया गया है और जिनके फोन खोए थे उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद ऐसे कोई हुए फोन को रिकवर करके लोगों तक पहुंचाया गया। इस दौरान कुल 101 फोन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी फोन की कुल कीमत 11 रुपए लगभग बताई गई। एसपी ने कहा की प्रत्येक थानों पर भी इसके लिए पोस्टर लगाए गए हैं लोग जागरूक हों साथ ही ऐसी स्थिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। बरामद किए गए सभी फोन में कुछ फोन चोरी के भी बताए गए।









