
संतोष कुमार नागर
सोनभद्र। प्रेस क्लब डाला की आवश्यक बैठक प्रेस कार्यालय बारी डाला स्थित कार्यालय पर डाक्टर बी पी शर्मा (संरक्षक) की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) महामंत्री ने किया।
प्रेस क्लब डाला के बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से अशोक चौबे को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया, जिस पर सभी लोगों ने अशोक चौबे को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। प्रेस क्लब डाला की अगली बैठक ०७ अप्रैल २०२५ को प्रेस कार्यालय डाला पर होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। बैठक में डाक्टर बी पी शर्मा, डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) डॉ योगेश कृष्णा, अशोक चौबे, शाहनवाज शाह, सुरेश सिंह, गुड्डू पटेल, अभिषेक शर्मा, शोएब खान उपस्थित रहे।