
चोपन। अवकाश नगर में स्थित काली मंदिर पर चल रह सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के पांचवे दिन कथा वाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने प्रभु श्री राम के विवाह का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान कथा वाचक ने प्रभु श्री राम और माता सीता के दिव्य मिलन की कथा को विस्तार से बताते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कथा में राजा जनक द्वारा आयोजित धनुष यज्ञ का प्रसंग, श्री राम द्वारा शिव धनुष भंग करना, और भगवान श्री राम और माता सीता के साथ विवाह का दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक और आनंदमय रहा वहीं भगवान श्री राम माता सीता की मनमोहक झांकी देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए|भक्तों ने कथा के माध्यम से धर्म, मर्यादा, और समर्पण के महत्व को आत्मसात किया। कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा का आनंद लिया। यजमान के रूप में समाजसेवी रंजीत सिंह सपत्नी उपस्थित रहे।इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार, भाजपा नेता राजा मिश्रा,भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह, संजीव त्रिपाठी, दया सिंह, सुनील तिवारी, दिनेश पाण्डेय, पिंटू मिश्रा, रजनीकांत सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, आशीष सिंह, अभिषेक दूबे, विकास सिंह छोटकू, जीतू सिंह, पूजारी पं मनीष तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे|