मिलिन्द कुमार

घोरावल-सोनभद्र विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कस्बा घोरावल में पथ संचलन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ यह यात्रा कस्बा घोरावल के धर्मशाला प्रांगण में बौद्धिक के पश्चात शुरू हुआ। समूचे नगर का भ्रमण करते हुए वापस धर्मशाला प्रांगण में जाकर समापन का कार्यक्रम हुआ।
बौद्धिक प्रमुख गणेश देव पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा साल भर में 6 कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें पहला कार्यक्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का होता है इसके अंतर्गत पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया ।सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज कस्बा घोरावल अजय श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।
नगर संघचालक रमेश शर्मा ने कहा कि इस बार यह इसलिए भी विशेष है क्यों कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष चल रहा है और संघ के स्थापना के १०० वर्ष पूर्ण होने भारत वर्ष में विभिन्न स्थानों पर अनेको कार्यक्रम किए जाने हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख धनंजय, आचार्य रमेश, नगर संघचालक रमेश शर्मा, नगर कार्यवाह हिमांशु उमर, विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजीव कुमार, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जयसवाल, सभासद सत्यम मोदनवाल, लवकुश केशरी, सह नगर कार्यवाह कौशल साहू, बजरंगी शुभम कुमार, राकेश उमर, नंदलाल उमर, सुंदरम में आदि उपस्थित रहें।