रामप्रवेश गुप्ता

जिम्मेदारों के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे ।।
बीजपुर ( सोनभद्र ) बीजपुर में कई दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने गुरुवार को आक्रोशित होकर ग्राम प्रधान के खिलाफ रोड पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया व प्रधान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । गुरुवार को बच्चों व महिलाओं समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने डिब्बा बाल्टी लेकर बीजपुर एनटीपीसी स्वागत गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया व जिम्मेदारों के खिलाफ नारे लगाए । विदित हो की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे अब लोगों के लिए सर दर्द साबित हो रही है नमामि गंगे परियोजना के लिए जगह-जगह पाइपलाइन बिछाने हेतु गड्ढा किया जा रहा है जिससे बीजपुर परिक्षेत्र में कई जगह पेयजल की पाइपलाइन तोड़ दी गई है इस वजह से करीब एक पखवाड़े से ग्राम वासियों को पेयजल की सप्लाई समुचित ढंग से नहीं हो पा रही है जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है । प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिन से क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है ग्राम प्रधान को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है आगे उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को टैंकर से सप्लाई के लिए भी बोला गया पर ग्राम प्रधान उन्हीं लोगों को टैंकर से पानी दिलवाते हैं जो उन्हें पैसा देता है । इसीलिए आज तंग होकर हम सब ने यह विरोध प्रदर्शन किया है अगर अब भी पेय जल की समुचित व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा नहीं की जाती है तो रोड जामकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी। विरोध प्रदर्शन में रीता देवी सीमा पूनम पटेल भगवानी देवी रानी देवी शबरुन्निशा रीता जयसवाल गीता विश्वकर्मा सुरेंद्र अग्रहरि अवध नारायण पांडे छोटू पटेल भुवनेश्वर जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।।