जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का कराया गया ध्यानाकर्षण

संतोष कुमार नागर
सोनभद्र। जनपद के घोरावल तहसील अंतर्गत स्थानीय थाना एवं शाहगंज थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभाव से युवा नशेड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके कारण गांवों में समाज एवं परिवार का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि एक ओर जहां क्षेत्र में मोटर साइकिल, किसानों के सबमरसेबुल, दिन दहाड़े मंदिर से घंटों आदि घरेलू उपयोगी सामानों की आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में नागरिकों में भय व्याप्त है।इस संदर्भ में शाहगंज जिला पंचायत पूर्व सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, ओड़हथा ग्राम पंचायत के प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी,अतरवां के रमेश सिंह पटेल, राधेश्याम आदि लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चोरी एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से आम नागरिकों में भय व्याप्त है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जन शिकायतों को गंभीरता से न लेने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं,जो किसी भी तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पिछे नहीं है।ऐसी स्थिति में नागरिकों ने जन हित में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का ध्यानाकृष्ट कराया गया है।