चोपन सोनभद्र/
आदिवासी क्षेत्र कहा जाने वाला ग्राम पंचायत जुगैल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क इंटरनेट चालू होने के शुभ अवसर पर
ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड, टावर का निरीक्षण करते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद नेटवर्क नहीं था। इस लिए हमारी डबल-इंजन कि सरकार प्रमुखता से लेते हुए माननीय मंत्री जी व ग्राम प्रधान द्वारा जुगैल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क चालू हो गया।
माननीय मंत्री जी कहा कि मोबाइल नेटवर्क के लिए केन्द्रीय दुरसंचार मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णवों जी से तीन बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तब जाकर जुगैल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क लगा। और आज जाकर जुगैल क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क चालू हो गया। और ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव मिठाई खिलाकर ग्रामीणो को धन्यवाद दिया ग्रामीणो के चेहरे पर खुशी कि लहर देखने को मिला और माननीय मंत्री जी व ग्राम प्रधान जुगैल को ग्रामीणों ने धन्यवाद किए।
मंत्री जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल-इंजन कि सरकार विकास कार्य पर तेजी से हो रहा है। सोनभद्र के लिए कई जगहों पर पुल व रोड मांग कर किए और कार्य शुरु हो गया है। और ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव ने बताया कि हम ग्रामीणो के साथ मिल कर वोट वरिष्कार कर कहा था कि नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाए। इस बात को लेकर बीजेपी सरकार ने नेटवर्क चालू हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ बीजेपी नेता राजा मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा,विनोद तिवारी,कालीचरण,शिव गुलाम सिंह,सोनू गोंड,जय मंगल,रवि यादव,गंगा सागर शर्मा, नन्दलाल केशरी, जगजीवन पनिका,राम प्रसाद,मुकेश, प्रदीप, जितेंद्र,राम निहोरा, राजेश यादव, उदित प्रसाद,राम अधिन,तुलसी कनौजिया,आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
