मिलिन्द कुमार

घोरावल-सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के सभी ईदगाहों में ईद – उल – फितर की नमाज सकुशल संपन्न हुई। घोरावल नगर में भी ईद – उल – फितर की नमाज नगर के जामा और नूरी मस्जिद में मुफ्ती अरशद साहब ने पढ़ाई। मुस्लिम समुदाय ने देश में अमन , चैन और शांति की दुआ मांगी। नगरपंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने मौके पर सभी मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी।
मुस्लिम बंधुओ में समीर वारशी, इमरान मंसूरी, मुमताज, इरफान मंसूरी सहभान अली, बुलंद अख्तर, मोहम्मद वारिस, हाफिज अब्दुल्ला, गोरेलाल मुहम्मद हनीफ संसद मंसूरी एवं सभी मुस्लिम भाइयों बंधुओं ने आपस में गले मिले भाईचारे का पैगाम दिया। सभी लोगों ने भारत में अमन चैन और शांति की दुआ की।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी कमलेश पाल के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव समेत पुलिस बल लगातार चक्रमण करता रहा।इस दौरान उसरहवा नूरी मस्जिद मौलाना मेराज साहब, मौलाना सादिक रजा, मुमताज अली, इमरान मंसूरी, इनामुल हक अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव समेत कई उपस्थित रहे।