रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) सीआईएसएफ रिहंद इकाई में सोमवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या एवं अतिथियों के सम्मान में बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें बल के सदस्यों, महिलाओं,एवं बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत नृत्य हास्य ब्यंग्य व नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र प्रयागराज कौशिक गांगुली, मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रिहंद अनिल श्रीवास्तव, उप समादेष्टा रिहंद इकाई प्रदीप कुमार ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश बंदना की बेहतरीन प्रस्तुति की गयी। अगली कड़ी में सीआईएएफ यूनिट रिहंद के उपसमादेष्ट प्रदीप कुमार ने आगत अतिथियों का सहृदय आभार प्रकट कर स्वागत किया तथा बल के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर उप समादेष्टा की मासूम बच्ची परी ने दीप जले घर आना की बेजोड़ स्वर में प्रस्तुति दी जो काफी सराहा गया।अगली कड़ी में बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से नशा मुक्ति पर नाटक की प्रस्तुति दी गयी जिसकी लोगों ने मुक्तकंठ से सराहाना किया आरक्षक एमसी दास ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मुस्कान ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया।महिला आरक्षी नसरीन बानो आरक्षक नंद कुमार द्वारा म्यूजिक धुन पर फिल्मी गीत प्रस्तुत किया गया तो पंडाल में बैठे लोग झूमने को मजबूर हो गए । सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा ड्यूटी रोल आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति देख लोग रोमांचित हो गए। देर रात्रि तक चले नृत्य गीत हास्य ब्यंग्य व नाटक की प्रस्तुति पर दर्शक गोता लगाते रहे । ढोगी बाबा द्वारा भक्तों के समस्या समाधान नाटक प्रस्तुति को भी काफी सराहा गया।कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सहअतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ के कार्यों की प्रशंसा किया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी तरफ से पारितोषिक पुरस्कार देने की घोषणा किया । कार्यक्रम का समापन बल के सहायक समादेष्टा प्रदीप चौधरी द्वारा लोगों के प्रति आभार प्रकट कर किया गया। इस मौके पर एनटीपीसी रिंहद के महा प्रबंधक उप महाप्रबंधक गण प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा यूनियन ऐसोसिएशन के राकेश राय एसएन पाठक डीएवी बिद्यालय प्राचार्य राजकुमार केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य लालशाह, एसबीआई शाखा प्रबंधक सहित बल सदस्यों के परिजन तथा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।।