मिलिन्द कुमार

घोरावल सोनभद्र नगर पंचायत घोरावल के अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लाटरी सिस्टम के द्वारा आवंटन प्रतिक्रिया की शुरुवात किया गया जिसमें दिनांक 25/03/2025 को शिवद्वार रोड पर 41 गोमती का आवंटन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 9 दुकानें आरक्षित था और कुल 9 लोगों ने ही आवेदन किया था व पिछड़ा वर्ग के लिए 11 दुकानें आरक्षित था जिसमें 42 आवेदन प्राप्त हुए थे एवम् सामान्य वर्ग के लिए 21 दुकानों में 18 लोगों ने आवेदन किए और बचे 3 दुकानों पर पिछड़े वर्ग में से लाटरी किया गया जिसमें सभी 41 दुकानों का आवंटन संपन्न किया गया और भारतीय शिशु मंदिर के 13 दुकानों का आवंटन होना था जिसमें 13 लोगों ने आवेदन ही किया था उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव वार्ड सभासद बाबूलाल मोहम्मद हनीफ बच्चा कन्नौजिया कमलेश सोनकर मोहम्मद लइक दीपक कुमार शुभम् मोदनवाल व अशोक अग्रहरि मोनू श्रीवास्तव मिलिंद कुमार प्रशांत गुप्ता अमरेश कुमार सहित दर्जनों नगरवासी उपस्थित रहे