रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर ( सोनभद्र ) सोमवार की सायं स्थानीय थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से संभ्रांत जनों ने प्रतिभाग किया । प्रभारी निरीक्षक ने आगामी चैत्र नवरात्र व ईद को लेकर उपस्थित जन समुदाय से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर विचार विमर्श किया उन्होंने बताया कि 30 मार्च से 9 अप्रैल तक बेड़िया हनुमान मंदिर में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्षेत्र में मीट मांस की दुकाने प्रतिबंधित रहेंगी साथ ही उन्होंने आगे बताया कि संभवतः 31 मार्च को ईद भी मनाई जाएगी और उसी दिन राम कथा हेतु कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा इसलिए 9:00 बजे तक ईद की नमाज अदा कर ली जाएगी व उसके बाद राम कथा हेतु कलश यात्रा निकाली जाएगी । इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने रोड पर जगह-जगह गिर रहे गंदे पानी की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रोड पर पानी गिराने वालों को लिखित नोटिस दी जाएगी इसके बाद भी जो रोड पर गंदा पानी गिराएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक श्रवण यादव, दुनिया सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहां विनोद भारती, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्री प्रसाद, भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि, डॉक्टर रामप्रसाद, रामरतन आदि मौजूद रहे।।