सन्तोष नागर /ज्ञानदास कनौजिया
शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय कस्बा में स्थित एक किराने की दुकान से चोरों ने हजारों रुपए के समान पर अपना हाथ साफ कर लिया है। दुकानदार एवं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने बताया कि बीती रात को उनके दुकान का शटर चार्ट कर उसमें रखे कंप्यूटर का मॉनिटर, सीपीयू सहित किराने की समान चोर ले गए। इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दे दी गई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।