रामनुजधर द्विवेदी

घोरावल सोनभद्र
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कठरपुरवा रेही में वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सियाराम व विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक महेंद्र सिंह एवं मधका के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह रहे।कार्यक्रमकी शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।छात्रों द्वारा विविध सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शनिवार देर शाम तक चला।कार्यक्रम में आये अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की।बताया गया गया कि शिक्षा का कोई विकल्प नही है शिक्षा ही ऐसी कुंजी है जिससे सभी समस्याओं का समाधान होता है।मौके पर सर्वाधिक उपस्तिथि वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी और अखिलेश सिंह को प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडेय द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अमित कुमार पांडेय द्वारा आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक दीपांशु यादव एवं एसएमसी अध्यक्ष ममता देवी के के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।