मिलिन्द कुमार
घोरावल-सोनभद्र स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड घोरावल के कंपोजिट विद्यालय ढ़ोलो एवं खरूआंव का वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी आज धूमधाम से मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय ढ़ोलो में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल थे। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें मुख्य रूप से सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बाल विवाह, किसान की व्यथा तथा वृद्धाश्रम से सीख पर नाटक प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रभारी राजेश कुमार रजक, शिक्षक मुहम्मद नसीम, रमेश कुमार तथा शिवकुमार द्वारा किया गया।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक हिमांशु मिश्र द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, धर्मराज सिंह, अविनाश चंद्र शुक्ल, न्याय पंचायत लहास से अवधेश कुमार, श्याम नारायण, प्रभाशंकर मिश्र, सुशील गुप्ता समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।
वहीं कंपोजिट विद्यालय खरूआंव का भी वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कक्षा 8 के बच्चों का विदाई कार्यक्रम भी मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8 के बच्चों को गमगीन आंखों से विदाई भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष शकमलेश कुमार, प्रधानाध्यापक नन्द कुमार शुक्ल, प्रामोद, लवकुश ,सोनम आर्य, संध्या सिंह व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार व विविध ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
