ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के चकाड़ी गांव में किया गया विरोध प्रदर्शन
ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे व रविन्द्र सिंह यादव व राजकुमार यादव के नेतृत्व में किया गया विशाल विरोध प्रदर्शन शिवदत्त दुबे जी ने कहा कि ओबरा तापी परियोजना की राखवाली पाइप फटने से यहां के स्थानि जनता व रह वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रविंद्र सिंह यादव जी ने बताया किआए दिन पाइप फटती है जिसके वजह से यहां के रहवासियों के घर में दूषित पानी घुस जाता है उनकी फसल नष्ट हो जाती है इनका पानी प्रदूषण हो जाता है इनको पीने के लिए शुद्ध पानी तक मुहैया नहीं हो पता है जब हवा चलता है तो राख इतनी तेज से उनके घर में घुसती है जिसके वजह से उनको सांस लेने में समस्या उत्पन्न होती है परियोजना के तरफ से ना तो यहां कोई हॉस्पिटल का मुहैया कराया गया ना तो स्वच्छ पानी का मुहैया कराया गया है और ना ही कोई आने जाने का सड़क बनवाया गया है राजकुमार यादव जी ने कहा कि सब जनता के साथ है जब तक इनको समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे इस आंदोलन में यहां के हजारों जनता उपस्थित थी जनता में आक्रोश है जनता सरकार से नाराज भी है की सरकार के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं भ्रष्टाचार कर रहे हैं हम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है इस आंदोलन में मुख्य रूप से जलालुद्दीन, गुलाबचंद यादव ,मोहम्मद हनीफ ,राम सुबह ,रफीक अहमद ,देवजीत यादव ,पवन प्रजापति, अली हुसैन ,सोमारी देवी, देवेंद्र पांडे ,वकील मोहम्मद ,धर्मेंद्र यादव ,जमीर अहमद, इकबाल मोहम्मद, विनेश कुमार यादव, सर्वेश यादव ,सुनील यादव आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे
यदि 10 दिन के अंदर परियोजना के अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो हम लोग डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी क्योंकि इस मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी ओबरा को भी मालूम है
