
अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – 8 मार्च दिन शनिवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन ,मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में स्किल ट्रेनिंग सेंटर डाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपंचायतअध्यक्ष फूलमती देवी मुख्य रूप से उपस्थित रही जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए समाज में अपनी भागीदारी देने की बात कही ,वहीं उन्होंने अल्ट्राटेक प्रबंधन को महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं समाज में भागीदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया ।
मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उनके लिए विभिन्न कौशल विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे
उड़ान प्रेरणा संकुल समिति की ओर से पूनम देवी एवं उनकी टीम मुख्य रूप से उपस्थित है जिन्होंने कार्यक्रम में भागीदारी दी एवं महिलाओं के लिए अल्ट्राटेक द्वारा समय-समय पर कौशल विकास हेतु जो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसके लिए आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आग्रह किया ।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संचालित करने में सी एस आर से रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष , मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत एडमिन प्रमुख बने सिंह राथौड़ द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ,सिलाई प्रशिक्षक ब्यूटीशियन प्रशिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय कुमार,
हेमलता जायसवाल ,अनुष्का पाल कलावती, सीमा देवी, फूलमती, उर्मिला, सोनी’ एवं ओम उपस्थित रहे।