
- खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पूमावि ढुटेर के बच्चों को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र।
- शाहगंज (सोनभद्र)। स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मन रहता है, इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। उक्त उद्गार खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में जिले स्तर पर हुई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के पश्चात व्यक्त किया। उन्होंने इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यदि पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ कोई कार्य करेंगे तो निश्चय ही सफलता चरण चूंम लेगीं। बीईओ ने शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की मंगल कामना के साथ ही विद्यालय परिवार को भी बधाई दी। प्रधानाध्यापक यतिनंदनलाल ने खंड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक राजकुमार, शिक्षक संकुल अमित कुमार श्रीवास्तव, अशोक सन्यासी, विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया, विनोद कुमार मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष महेश सिंह, किरन मौर्या आदि मौजूद रहीं यूपीएस ढुटेर के बच्चे लखनऊ में खेलेंगे बैडमिंटन शाहगंज (सोनभद्र)। घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के चार बच्चे प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में आगामी 11 व 12 मार्च को बैडमिंटन खेलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए उक्त विद्यालय के चार बच्चे निधि पांडेय, अनन्य पांडेय, आलोक रंजन तथा अविनाश का चयन किया गया है। यह जानकारी प्रधानाध्यापक यतिनंदनलाल ने शनिवार को दी।