उपेंद्र तिवारी
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_175652-1024x573.jpg)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 3 में सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग साढ़े 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लक्की जनरल स्टोर के दुकान के शटर व बाहर रखे चौकी व बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त करते हुए बगल में स्थित एक और घर के बाहर लगे टिन सेड को तोड़ते हुए घर के दीवार से टकरा गया। जिससे दुकान स्वामी व मकान स्वामी दोनों को भारी क्षति हुई है। यह तो गलिमत रहा कि उस दरमियान दुकान व घर के बाहर कोई मौजूद नही था नही तो बडी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था। बहरहाल इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नही हुआ है। इस दुर्घटना में लक्की जनरल स्टोर व उसके बगल के घर को भारी नुकसान हुआ है।जानकारी के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर को झपकी आ रही थी। इसी कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे दुकान में टकराते हुए बगल के घर में जा टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में बनी नगर पंचायत की बड़ी नाली में ट्रक का पहिया फंस गया, जिससे वह फरार नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है