राजेश तिवारी ( संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 03.02.2025 को काफी समय से फरार चल रहे वारंटी 82/83 सीआरपीसी से संबंधित अभियुक्त अनिल कुमार प्रजापति पुत्र रामदवर प्रजापति निवासी हा. मु.सहायक अध्यापक प्रा. वि.जमुआ वि. खण्ड चोपन, शिक्षा क्षेत्र घोरावल उम्र करीब 45 वर्ष जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा मु. न.8983/2021 धारा 138 एन आई एक्ट थाना ओबरा व अन्य के विरुद्ध जारी वारंट संबंधित अभि युक्त राजन सोनकर पुत्र स्व. मिश्रीलाल उर्फ अक्षय लाल निवासी चूड़ी गली ओबरा उम्र करीब 48 वर्ष जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा मु. न.4879 /2020 धारा 174 ए ओबरा , न्यायालय के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था। जिसकी गिरफ्तारी समय 4.10 बजे ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।