रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर सोनभद्र ।
जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा में अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट का पांचवां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर किया गया तत्पश्चात महामानव तथागत बुद्ध, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले तथा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। आपको बताते चलें कि अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की नींव आज ही के दिन वर्षों पहले रखी गई थी तब से हर वर्ष 3 जनवरी को अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है। गौरतलब है कि यह संस्था 4 जनपदों में कार्यरत है सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व वाराणसी। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है जिसमें संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व पर्यावरण पर विशेष कार्य करती है। इसके अंतर्गत संस्था द्वारा दो नि:शुल्क कोचिंग सेंटर छाँव एकेडमी के नाम से संचालित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राम सकल जी तथा पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा, कुशवाहा भवन समिति से डॉक्टर संजय सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य उषा देवी जी तथा अजीत कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुशवाहा, प्रदेश सचिव इन्दू मेहता, गोपाल सिंह जी, शिवपूजन जी, राजा राम मुहर्रिर , राजदेव मौर्य, विजय कुमार मौर्य, कमलेश कुशवाहा, राकेश पनिका, ग्राम प्रधान लोहरा सुरेश बाबू आदि लोग संस्था के मंच की शोभा बढ़ाते हुए निःशुल्क कोचिंग के बच्चों सहित संस्था के लोगों का मनोबल बढ़ाए।
इस दौरान क्षेत्र के आशा बहनें ,आंगनबाड़ी बहनें एवं एनम बहनों सहित सफाई कर्मचारी व शिक्षक बंधु तथा डॉक्टर गण, राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संस्था की चार जनपदीय टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर निःशुल्क कोचिंग सेंटर के बच्चों को कापी , पेंसिल देकर उनको सम्मानित किया गया और मनोबल बढ़ाया गया।