सोनभद्र। मधुरिमा साहित्य गोष्ठी द्वारा 62 वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन राबर्ट्सगंज स्थित आरटीएस क्लब में 2 जनवरी 2025 कोआयोजित किया गया है जिसमे डा.अनिल मिश्र, डा. सुरेश नोएडा, डा. बुद्धिनाथ मिश्र देहरादून, मनमोहन मिश्र गोरखपुर, नन्द जी नंदा बलिया, सलीम शिवलवी वाराणसी, डा. धर्म प्रकाश मिश्र वाराणसी, मनोज द्विवेदी मधुर चंदौली, डा. रचना तिवारी, अनुपम वाणी गोरखपुर, दिव्या राय आजमगढ़, कौशल्या चौहान आदि के अतिरिक्त जनपद के प्रमुख कविगण शिरकत करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के उप निदेशक आशुतोष पाण्डेय ‘मुन्ना’ ने दी।