संवाददाता मिलिंद कुमार
घोरावल सोनभद्र- घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केवली गांव में ऑटो और मोटरसाइकिल की जबरजस्त टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई एवं 3 अन्य लोग भी घायल हुवे है।
मिली जानकारी के अनुसार केवली गांव में घोरावल रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर शनिवार की देर शाम ऑटो और मोटरसाइकिल की जबरजस्त टक्कर हो गई जिसमें खुटहा गांव निवासी दिनेश कुमार 35 गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी घोरावल सभी घायलों को पहुंचाया गया जिसमें दिनेश कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं तीन अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार कर के जिला अस्पताल भेजा गया जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे दिनेश को मृत होने की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया मौके पर घोरावल चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंच कर मुआइना करने के बाद मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
घायलों की जानकारी
दुर्घटना में घायल रामचरण (45) निवासी वीर खुर्द,मुन्ना गुप्ता (65) निवासी कनेटी, शियाराम (50) निवासी माशिपठान चिकित्सक के अनुसार मुन्ना के सिर और जांघ में ज्यादा चोट आई है।