अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड , डाला सीमेंट वर्क्स के सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण युवतियों के लिए सुनहरे अवसर के रूप में निशुल्क त्रैमासिक ब्यूटीशियन कोर्स का प्रारंभ दिनांक 10 12 24 को सी एस आर के कौशल विकास केंद्र , डाला में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन मेंआयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया हिवरेकर ,अध्यक्ष विंध्या लेडिस क्लब अधिकारी गण में पूजा जोशी, प्राची जैन मुख्य रूप से उपस्थित थी
प्रिया हिवरेकर ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दी एवं अपने स्किल को बढ़ाने के लिए मन लगाकर कौशल विकास की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने की बात कही ,उन्होंने यह भी कहा कि आपका कौशलआपके ही नहीं आपके परिवार एवं समाज के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध होगा
(सी एस आर) प्रमुख रमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत महीनों में हमने सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स भी डाला एवं आस पास के ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आयोजित किया था इसके सफल रूप से संपन्न होने के बाद हमनेअगली कड़ी में ब्यूटीशियन के तीन माह का बेसिक कोर्स प्रारंभ किया है जिसमें डाला एवं आसपास के 30 बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में दिया कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की सहभागिता रहेगी
कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों नेप्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामना दी एवं मन लगाकर प्रशिक्षण को को सीखने की सलाह दी
कार्यक्रम के सफल संचालन में सी एस आर से रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।