राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र: ओबरा तापीय परियोजना में कार्यरत अधीक्षण अभियंता (सिविल) ए. के. राय की सासू माँ स्व. सावित्री राय का निधन 4 दिसंबर को वाराणसी में हुआ। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
भूमेश्वर समाज ओबरा ने स्व. सावित्री राय को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया। समाज भवन में एकत्रित होकर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (सिविल) अजय कुमार राय, एच एन राय, दिलीप सिंह, अशोक राय, दिनेश राय, नवीन कुमार, बलवंत राय, ए एन राय, अंकित कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।