सोनभद्र।ओबरा वन प्रभाग के वन रेंज कोन में एक सरकारी अधिकारी द्वारा प्राईवेट वाहन पर संकेतक लाईट ( बत्ती) लगाकर धडल्ले से ओबरा, चोपन, डाला,कोन के अन्य क्षेत्रों में घूमते हुए नजर आया। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में स्पस्ट निर्देश दिये गये थे कि किसी भी दल के नेता व क्षेत्राधिकारी अपने निजी वाहन में हूटर या संकेतक लाईट नहीं लगा सकता है पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों को धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्रों में देखा जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वन रेंज कोन के अन्य इलाकों में भ्रमण के दौरान वन विभाग के क्षेत्राधिकारी के ब्यक्तिगत वाहन पर संकेतक लाईट, भारत सरकार, आरएफओ लिखा देखकर लोग भौंचक रह गये और वहीं लोग चर्चा करने लगे कि इन अधिकारियों की अफसर शाही इस कदर बढ़ गई है कि अपनी ब्यक्तिगत वाहन के ऊपर संकेतक लाईट लगाकर क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। जिसके संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है साथ ही स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।