संतोष कुमार नागर
सोनभद्र।जनपद में सदर तहसील अंतर्गत कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिठाई की दुकान से लिए गए सैम्पल (नमूना)से छेड़छाड़ एवं बदले जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दीपावली से दो दिन पहले चोपन नगर स्थित एक मिठाई की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिठाई का नमूना लिया गया था। जिसमें एक ही नम्बर की चार पीस होती जिसको चार भाग करके सभी पर लेबल लगाकर बांसी कागज में लपेटा जाता है।उसके बाद लिए गए नमूनों के चारों भाग पर एक ही एक सी नम्बर का कोड स्लीप चिपकाई जाती है। बताया जाता है कि इतनी प्रक्रिया के बाद भी बताया जाता है कि सम्बंधित अधिकारी द्वारा बिचौलिए की मिली भगत से सैम्पल वाला नमूना के साथ छेड़छाड़ एवं उसे बदल दिये जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सदर तहसील में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नमूना को लेकर अवैध धन उगाही कर रहे हैं।ऐसी परिस्थिति में शासन -प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।