[ad_1]
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने लूट मामले में चार बदमाशों को अरेस्ट किया।
जयपुर पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को शनिवार देर रात अरेस्ट किया है। चारों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक यूज करते थे। माल का बटवारा करते समय घेराबंदी कर चारों बदमाशों को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया।
.
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- मोबाइल स्नेचिंग में बदमाश नूर मोहम्मद (26) निवासी जेपी कॉलोनी सेक्टर-3 भट्टाबस्ती, साहिल उर्फ गोचू (19) निवासी गुर्जर चौक कच्ची बस्ती भट्टाबस्ती, राजू उर्फ राजा (19) निवासी भोमजी का टीला भट्टाबस्ती और नियाज उर्फ बूटो (20) निवासी कोतवाली बिहार हाल रामनगर भट्टाबस्ती को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 बाइक और राहगीरों से लूटे 11 मोबाइल बरामद किए है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है।
मोबाइल की रोशनी में बांट रहे थे माल मुरलीपुरा थाना पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। देश प्रेम नगर में कुकर खेडा अनाज मंडी के पीछे खाली पड़े भूखण्ड में तीन-चार लड़के बैठे है। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किसी चीज का बटवारा करने के साथ ही लूट की वारदात को अंजाम की प्लानिंग कर रहे है। पुलिस टीम ने सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देकर चारों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में लूटे गए माल का बटवारा करना स्वीकार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लूट के 11 मोबाइल व चोरी की 2 बाइक जब्त की।
[ad_2]
Source link